
कानपुर, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर स्थित रेउना थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना नदी में मंगलवार को स्नान के दौरान मासूम भाई-बहन की डूबने से मौत हो गई। बच्चों की मौत की खबर से गांव में मातम पसर गया और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मूलरूप से कानपुर देहात के जूनिया गांव में रहने वाले भूपेंद्र सिंह लखीमपुर खीरी स्थित एक शुगर मिल में काम करते हैं। बीते शुक्रवार को वह अपनी पत्नी और बेटी आख्या (12) और नौ वर्षीय बेटे विश्वराज के साथ रेउना गांव घूमने आए थे। दोनों बच्चों ने यमुना में नहाने की इच्छा जाहिर करी।
जिस पर पिता भूपेंद्र बच्चों को लेकर यमुना नदी पहुंचे। इस दौरान बेटे विश्वराज का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी मे जाने लगा। भाई को देख बहन ने भी छलांग लगा दी। जिससे दोनों डूब गए। हादसे के बाद पिता के शोर मचाने पर मौके पर मौजूद लोगों ने यमुना में छलांग लगाकर बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने दोनों मासूमों को मृत घोषित कर दिया। बच्चों के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम अबिचल प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचकर परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि मासूमों के डूबने की सूचना मिली थी, गोताखोरों की सहायता दोनो के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
