वाराणसी, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा बड़ी पटिया इलाके में मंगलवार को एक सात वर्षीय बालक की अपार्टमेंट निर्माण के लिए खोदे गए बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया।
लोगों ने बिल्डर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर दिया और कड़ी कार्रवाई की मांग की। मृतक बालक की पहचान बड़ी पटिया निवासी दीपक कुमार के इकलौते पुत्र आदर्श कुमार के रूप में हुई है, जो अपने घर के पास खेल रहा था। इस दौरान वह निर्माण स्थल के पास बने गहरे गड्ढे में गिर गया। जब कुछ देर तक वह दिखाई नहीं दिया तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। गड्ढे के पास पानी में बुलबुले उठते देख लोगों को शक हुआ। परिजनों ने जब गड्ढे में उतरकर बच्चे को बाहर निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव घर लाए जाने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सड़क जाम कर दी। मौके पर पहुंचे कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव और एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने लोगों को समझाकर शांत कराया।
पीड़ित पिता दीपक कुमार ने बताया कि अपार्टमेंट का निर्माण कार्य काफी समय से बंद पड़ा था, लेकिन ठेकेदार ने गड्ढा नहीं भरा। हमने कई बार आग्रह किया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसी लापरवाही की वजह से मेरे बेटे की जान चली गई। उन्होंने बिल्डर और ठेकेदार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने भी इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने बिल्डर को गड्ढा भरने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया था, परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन को निर्देश दिया है कि संबंधित बिल्डर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए । गढ्ढ़े को शीघ्र पाटने के लिए भी अफसरों को कहा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
