

अमेठी, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बारिश कच्चे मकान में रहने वाले परिवाराें के लिए मुसीबत बन रही है। इसी कड़ी में बुधवार काे बाजार शुकुल थाना क्षेत्र में कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दबकर एक मासूम बच्चे की माैत हाे गई। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की।
इंदरिया गांव में रहने जगजीवन संयुक्त परिवार के साथ रहते हैं। सुबह घर में पितृपक्ष की पूजा की तैयारी चल रही थी। पत्नी रामकुमारी रसाेई में खाना बना रही थी। उनका दाे साल का बेटा दिव्यांश घर के भीतर और तीन बच्चे शिवांश (4), आयांश (5) और ज्योति (12) बाहर खेल रहे थे। इसी दाैरान अचानक उनके कच्चे मकान की दीवार गिर गई और मलबे में दिव्यांश दब गया। परिजन आनन-फानन में उसे बाहर निकालकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पीड़ित परिवार का कहना है कि लगातार तीन दिन से हो रही बारिश से दीवार कमजोर हो गई थी। हल्की बारिश थमने के कुछ ही देर बाद यह हादसा हो गया। मासूम की मौत से पूरा परिवार सदमें में है।
थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लेखपाल वीरेंद्र प्रजापति मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने आपदा राहत के लिए रिपोर्ट प्रशासन को भेज दिया है और पीड़ित परिवार को आवश्यक मदद का आश्वासन दिया है।
——————–
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
