Delhi

बिजवासन में मासूम से दरिंदगी, आरोपित मौके पर पकड़ा गया

नई दिल्ली, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । दक्षिण-पश्चिम जिले के कपासहेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजवासन गांव में डेढ़ साल की मासूम बच्ची के साथ पड़ोसी युवक ने हैवानियत की। सूचना के मुताबिक, बच्ची की मां (24) ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह करीब नौ बजे उनका पड़ोसी और सह-किरायेदार सुधीर उर्फ बिट्टू उनकी डेढ़ साल की बेटी को अपने कमरे में ले गया। कुछ देर बाद कमरे से मासूम के रोने की आवाजें आने लगीं। जब कमरे का दरवाजा खोला गया तो बच्ची बिना निचले कपड़ों के खून से लथपथ हालत में मिली। आरोपित सुधीर उस वक्त नशे की हालत में था। लोगों ने मौके पर ही उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि बच्ची को तुरंत अस्पताल भेजा गया। जहां उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। घटनास्थल पर क्राइम टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म और पाॅस्काे एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top