
भदोही, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर शुक्रवार की रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपित को दाएं पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से नाजायज तमंचा व जिंदा और खोखा कारतूस भी बरामद हुआ है।
अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के नेतृत्व में रात में थाना सुरियावां एवं एसओजी की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली की नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपित कुसा पुलिया के पास है । सूचना पर सुरियावां व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम कुसा पुलिया जनपद भदोही-जौनपुर बार्डर पर पहुंच कर चेकिंग शुरू किया। तभी पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने लगा और पुलिस टीम पर फायर भी कर दिया। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग किया। इस दौरान एक गोली उसके दाहिने पैर में लग गईं, जिसकी वजह से वह गिर गया। बाद में पुलिस शिनाख्त में उसकी पहचान राजकमल चौहान उर्फ करिया, पुत्र रामजीत चौहान, निवासी कुसा थाना बरसठी, जनपद जौनपुर के रुप में हुईं। पुलिस के अनुसार इसी पर नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोप है।
गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से नाजायज तमंचा 315 बोर एवं एक जिंदा कारतूस के साथ खोखा बरामद किया गया है। घायल को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से फायर करने तथा नाजायज तमंचा रखने के आरोप में आर्म्स एक्ट एवं दूसरी धाराओं में मुकदमा लिखा गया है। पुलिस अधीक्षक भदोही अभिमन्यु मांगलिक ने त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को ₹ 25,000 से पुरस्कृत करने की घोषणा की है । उधर आरोपित को जेल भी भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / प्रभुनाथ शुक्ल
