पीडित छात्रा ने सहपाठी छात्र पर लगाए आरोप, पुलिस ने शुरू की जांचहमीरपुर 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में कक्षा चार की एक छात्रा ने रविवार को अपने हम उम्र लड़के पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। स्कूल से घर पहुंचने पर छात्रा ने अपनी मां को बताया कि एक हमउम्र लड़के ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। यह सुनकर परिजन तुरंत मुस्करा थाने पहुंचे। घटना की तहरीर पर पुलिस ने आज मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के पिता का आरोप है कि थाने में उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। वह स्कूल प्रबंधन के पास भी गए और सीसीटीवी फुटेज देखने की मांग की, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने कैमरे खराब होने का हवाला देकर फुटेज दिखाने से इनकार कर दिया। पीड़िता के अनुसार, लंच के समय एक लड़का उसे धमकाकर बाथरूम ले गया था, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। अभी तक आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है। थाने से न्याय न मिलने पर परिजन पीड़िता को लेकर पुलिस अधीक्षक (एसपी) के कार्यालय पहुंचे। जहां पीड़ित परिजनों की तहरीर ले ली गई है। अब परिवार को उम्मीद है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा और उन्हें न्याय मिलेगा। फिलहाल इस मामले में पुलिस की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है मुस्करा थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने रविवार को शाम बताया कि मासूम छात्रा के साथ स्कूल में दरिंदगी करने के तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है। आरोपी घटना के बाद से फरार है जिसकी तलाश कराई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
