
मीरजापुर, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जमालपुर थाना क्षेत्र के घरवाह गांव में मंगलवार को उस समय कोहराम मच गया जब 11 वर्षीय बालक प्रेमचंद यादव की नाले में डूबने से मौत हो गई। बालक अपने दो दोस्तों के साथ गांव के सिवान स्थित सामुदायिक शौचालय के पीछे बने नाले में स्नान कर रहा था, तभी हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार, स्नान के दौरान प्रेमचंद करीब छह फीट गहरे पानी में फिसलकर डूबने लगा। उसके साथियों ने शोर मचाया तो पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे बाहर निकाला। बालक को तुरंत गंभीर अवस्था में सीएचसी जमालपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताई और बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया।
मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। प्रेमचंद अपने पिता गुड्डू उर्फ विजय यादव और मां सरिता यादव का इकलौता बेटा था, उससे बड़ी पांच बहनें हैं। दादा छन्नूलाल यादव और दादी हीरावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों के अनुसार, परिवार दूध बेचकर जीवन यापन करता है।
थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि बालक की मौत नाले के गहरे पानी में डूबने से हुई है। शव का पंचनामा कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
