
-आक्रोशित ने अरेराज-हरसिद्धि मुख्य मार्ग को घंटो रखा जाम
पूर्वी चंपारण,24 अगस्त (Udaipur Kiran) ।पहाड़पुर थाना क्षेत्र के अरेराज-हरसिद्धि मुख्य मार्ग पर स्थित सिसवा मलदहिया गाँव के पास रविवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 4 साल के एक मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक बच्चे की पहचान पूर्वी सिसवा पंचायत के वार्ड नंबर 3 निवासी अखलाख अहमद के पुत्र मासूम रजा के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार मासूम रजा सड़क किनारे चल रहा था।, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद डाला। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने ट्रक व चालक को दूर तक खदेड़कर पकड़ लिया,सूचना पर पहुंची पहाड़पुर थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया।
बच्चे की मौत से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जिस कारण अरेराज-हरसिद्धि मार्ग घंटो जाम रहा और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े थे।
अरेराज एसडीपीओ रवि कुमार ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पहाड़पुर थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
