
मीरजापुर, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जमालपुर थाना क्षेत्र के भाईपुर कलां गांव में गुरुवार की सुबह कमलेश का 9 वर्षीय पुत्र युवराज भारती सर्पदंश का शिकार हो गया। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में सन्नाटा छा गया।
बुधवार देर रात भोजन के बाद युवराज घर में चारपाई पर सोया था। गुरुवार सुबह जब वह नींद से उठकर चारपाई से नीचे उतरा तो अचानक छिपे हुए सर्प ने उसे डंस लिया और पास के बिल में जा छिपा। परिजन पहले उसे झाड़-फूंक कराने ले गए, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर रामनगर स्थित राजकीय अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक भाईपुर कलां के प्राथमिक विद्यालय में छात्र था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
