
राजगढ़, 19 जून (Udaipur Kiran) । तलेन थाना क्षेत्र के ग्राम इकलेरा में मकान के निर्माण के लिए खोदे गए गड्डे में गिरने से चार वर्षीय बालक की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम इकलेरा निवासी चार वर्षीय लक्ष पुत्र अकलेश जाटव पानी से भरे गड्डे में गिर गया, बेसुध हालत में परिजन उसे शुजालपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि मकान निर्माण के लिए पांच फीट गहरा गड्डा खोदा गया था, जिसमें चार फीट पानी भरा हुआ था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
