West Bengal

खेलते-खेलते गले में बेलून फंसने से मासूम की मौत

दर्दनाक घटना बेलदा
बेलदा अस्पताल

पश्चिम मेदिनीपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के नरायनगढ़ ब्लॉक के गहिरा शशिंदा क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। बेलून से खेलते समय एक पांच वर्षीय बालक की श्वास नली में बेलून फंसने से उसकी मृत्यु हो गई। मृत बच्चे का नाम सौम्यदीप सिंह बताया गया है।

परिवार और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मंगलवार शाम को वह अपने घर के पास बेलून से खेल रहा था। खेलते-खेलते अचानक बेलून उसके मुंह में चला गया और श्वास नली में फंस गया। बच्चा तुरंत बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा।

परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग उसे बेलदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पड़ोसियों और ग्रामीणों ने परिवार को सांत्वना दी तथा सावधानी बरतने की अपील की है।

स्थानीय प्रशासन ने मामले को अस्वाभाविक मृत्यु के रूप में दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top