Jharkhand

इनरव्हील ने चलाया ब्रेस्ट फीडिंग जागरूकता अभियान

कार्यक्रम में शामिल लोग
कार्यक्रम में शामिल लोग

रामगढ़, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । इनरव्हील क्लब ने गुरुवार को सदर अस्पताल में डॉक्टरों की उपस्थिति में ब्रेस्ट फीडिंग जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम में सदर अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद, उपाधीक्षक डॉ हरेंद्र चन्द्र महतो, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ तूलिका रानी, स्वास्थ्य परामर्शक डॉ पल्लवी ने नई माताओं को उपयोगी सुझाव दिए। उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने स्वस्थ शिशु के विकास के लिए पोषण युक्त आहार लेने और साफ-सफाई रखने पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। बताया कि मां का दूध शिशु के लिए संपूर्ण आहार है, जो न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम के दौरान इनरव्हील क्लब की सदस्यों ने नई माताओं को हॉर्लिक्स वितरण किया, ताकि वह अपने पोषण का ध्यान रख सके।

साथ ही ब्रेस्ट फीडिंग से संबंधित जागरूकता बढ़ाने के लिए पंपलेटस बांटे गए। नई माताओं और नवजात शिशु को उससे क्या-क्या लाभ मिलता है उसकी जानकारी देने के लिए एक बोर्ड लगवाया ताकि आगे भी इसे पढ़कर लाभ उठा सके। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नई मां को शिक्षित करना है और स्वस्थ समाज की नींव को सुदृढ़ बनाना है।

मौके पर नमिता श्रॉफ, जेनिषा वडेरा, मेघा बगड़िया, नीरू साहनी, अनुराधा श्रॉफ, रंजू अग्रवाल, रेनू मेवाड़, पिंकी पोद्दार, श्वेता जैन, मीना वडेरा, हरमीत कौर सहित अन्‍य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top