Jharkhand

वृद्ध आश्रम पहुंचा इनरव्हील क्लब, बुजुर्गों के चेहरे पर दिखी खुशी

बुजुर्गो के साथ लोग
बुजुर्गों के साथ क्लब के सदस्य

रामगढ़, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । इनरव्हील क्लब ने शनिवार को ओंकार मिशन वृद्ध आश्रम में एक विशेष सेवा कार्यक्रम आयोजित किया।

इस दौरान क्लब की सदस्य वृद्ध जनों के बीच पहुंची और उनके साथ समय बिताया। बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान देखकर कार्यक्रम का महत्व और भी बढ़ गया। क्लब की ओर से वृद्धाश्रम में चार पंखे, दो महीने का राशन सहित अन्‍य जरूरी सामान को उपलब्ध कराया, ताकि आने वाले समय में उनका भोजन की किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

क्‍लब की सदस्यों ने बुजुर्गों के बीच मिठाईयों का वितरण किया। साथ ही सामूहिक भोजन का आयोजन किया गया। स्वादिष्ट व्यंजन और मिठाइयों का आनंद लेते हुए सभी के बीच आत्मीयता और अपनापन महसूस किया गया।

बुजुर्गों के सानिध्य से मिलती है प्रेरणा: नमिता

मौके पर क्लब अध्यक्ष नमिता श्राॅफ ने बताया कि बुजुर्गों के पास अनुभवों का भंडार है। उनका सानिध्य हम सबके लिए प्रेरणादायक है। उनका सम्मान और देखभाल करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है।

मौके पर रेनू मेवाड़, जनेशा वडेरा, मेघा बगड़िया, निधि चौधरी, नीरू साहनी, अनुराधा श्रॉफ, राजेंद्र बुढ़वाल, दीपा बडेरा, विजयलक्ष्मी आयंगर, पिंकी पोद्दार, रंजू अरोड़ा, जसमीत कौर, मनबीर कौर सहित अन्‍य सदस्‍य उपस्थित थीं।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top