

रामगढ़, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । इनरव्हील क्लब के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस को लेकर बुधवार को रोटरी हॉल के सभागार में अंतर-विद्यालय देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों के मन में देशभक्ति की भावना जागृत करना और उनमें देश प्रेम के संस्कार विकसित करना है। प्रतियोगिता में कई विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन रंजू अग्रवाल और हरमीत कौर ने संयुक्त रूप से किया।
मौके पर क्लब की अध्यक्ष नमिता श्रॉफ ने कहा कि प्रतिवर्ष यह प्रतियोगिता होने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में गायन और वाद्य यंत्र बजाने की कला को निखारना और उनमें देशभक्ति की भावना का विकास करना है। उन्होंने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल बच्चों की गायन प्रतिभा को निखारती हैं, बल्कि उन्हें राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेवारियों के प्रति भी जागरूक बनाती हैं।
दो वर्गों में हुई प्रतियोगिता
कार्यक्रम को दो वर्गों जूनियर और सीनियर में विभाजित किया गया। प्रतिभागियों ने स्वर और संगीत के माध्यम से देश प्रेम की अनूठी छंटा बिखेरी। कार्यक्रम के जज भरत घोष और अभय पाल ने विजेताओं का चयन किया। जिसमें, प्रथम द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार दिए गए।
जूनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार डीएवी पब्लिक स्कूल बरकाकाना और श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल रामगढ़, द्वितीय पुरस्कार राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तृतीय पुरस्कार आर्मी स्कूल, सांत्वना पुरस्कार श्री कृष्ण विद्या मंदिर, रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर को मिला।वहीं वहीं सीनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल और राम प्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, द्वितीय पुरस्कार राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तृतीय पुरस्कार दव पब्लिक स्कूल बरकाकाना, सांत्वना पुरस्कार आर्मी स्कूल को मिला।
मौके पर जनेशा वडेरा, मेघा बगड़िया, नीरु साहनी, अनुराधा श्रॉफ रंजू अरोड़ा, जसमीत कौर सोनी, मनबीर कौर सोनी सहित अन्य उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
