Jharkhand

इनर व्हील क्लब ने किया सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन मेगा कैंप का आयोजन

कैंप में शामिल लोग

रामगढ़, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । इनर व्हील क्लब के सौजन्य से सेंट फ्रांसिस स्कूल और कैंटोनमेंट बोर्ड गर्ल्स मिडिल स्कूल सुभाष चौक में सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन मेगा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग की उन बालिकाओं को टीकाकरण किया गया जिनके अभिभावकों ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए थे।

इसके अलावा कैंटोनमेंट बोर्ड उत्क्रमित स्टाफ क्वार्टर स्कूल तथा कैंटोनमेंट बोर्ड नई सराय स्कूल की छात्राओं को भी इस टीकाकरण का लाभ मिला। बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर की पहली खुराक दी गई। दूसरी खुराक 6 माह बाद दी जाएगी। इससे यह टीकाकरण पूर्ण होगा। यह वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर से आजीवन सुरक्षा देती है। क्लब की तरफ से सभी छात्राओं में फल का भी वितरण किया गया। सेवा कार्य में कार्बन रिसोर्सेज, गिरिडीह के सुरेश जालान द्वारा प्रायोजन प्रदान किया गया। मेगा कैंप से कुल 33 बालिकाएं लाभान्वित हुईं। मौके पर क्लब अध्यक्ष नमिता श्रॉफ, जनेशा वडेरा, नीरु साहनी,पिंकी पोद्दार, अंबाली जैन, हरमीत कौर उपस्थित थीं।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश