
गोरखपुर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । इनर व्हील क्लब ऑफ़ गोरखपुर की ओर से “आलोकित–दीवाली मेला” का भव्य शुभारंभ निपाल क्लब लॉन्स में
रविवार की सुबह किया गया। मेले का उद्घाटन प्रख्यात उद्योगपति विकास केजरीवाल, इनर व्हील की वाइस डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन मधु कमानी तथा आश्प्रा ग्रुप की सदस्य मधु सर्राफ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। इस दाैरान मेला परिसर दीपों, रंगों और मुस्कुराहटों से झिलमिला उठा। हर दिशा में उत्सव का उल्लास देखने काे मिला। यह आयोजन न केवल दीपों का, बल्कि सपनों, सृजन और नारीशक्ति के उजास का उत्सव बन गया।
मेले में हर ओर सजे रंगीन स्टॉल्स, रचनात्मक सजावट और पारंपरिक परिधानों ने मेले में चार चांद लगा दिए। फ़ैशन ब्रांड्स, होममेड स्नैक्स, घरेलू डेकोर, सुगंधित मोमबत्तियां और हैंडक्राफ्टेड ज्वेलरी से सजे स्टॉल्स ने हर आगंतुक का मन जीत लिया। विशेष आकर्षण रहा लाइव फूड कोर्ट, जहां हर पकवान के स्वाद में घर की गर्मजोशी और अपनापन घुला था।
क्लब की संपादक परमप्रीत कौर के पुत्र द्वारा लगाए गए बेकरी एवं फूड स्टॉल ने लोगों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। युवा उद्यमिता का यह उदाहरण सभी के लिए प्रेरणास्रोत बना। कार्यक्रम में चेयरमैन पूर्वी नारायण पांडे और सचिव रीना त्रिपाठी ने कुशल संयोजन किया।
इस वर्ष मेले में शहर की उभरती कला उद्यमी रिया जैन ने अपने ब्रांड “आरिया–ऐसेथेटिक आर्ट” के माध्यम से रचनात्मकता का सुंदर प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने हाथों से बनाए रेज़िन आर्ट पीसेज़, सुगंधित कैंडल्स और गिफ्ट आइटम्स की मनमोहक प्रदर्शनी लगाई। हर वस्तु में कला और सौंदर्य का ऐसा संगम था, मानो भावनाएं आकार ले चुकी हों। रिया जैन ने मुस्कुराते हुए कहा कि आरिया केवल एक भावनात्मक यात्रा है जो मेरे घर से शुरू होकर आज लोगों के दिलों तक पहुंच रही है। इनर व्हील क्लब के ‘आलोकित मेला’ में अपनी कला को साझा करना मेरे लिए गर्व और आनंद दोनों है।
अवसर पर क्लब अध्यक्ष कविता त्रिपाठी ने कहा कि आलोकित दीवाली मेला हमारे शहर की संस्कृति, नारीशक्ति और सामाजिक समरसता का उत्सव है। हर दीपक एक नई आशा और हर मुस्कान एक नए विश्वास की ज्योति है। वहीं सचिव रीना त्रिपाठी ने भावनात्मक स्वर में कहा कि यह मेला समर्पण का उत्सव है। जब महिलाएं एक साथ आती हैं, तो वे अपने हुनर, संवेदनाओं और सृजन से समाज को आलोकित कर देती हैं। यहां हर स्टॉल में एक कहानी है वह है मेहनत, सृजन और आत्मविश्वास की।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
