Jharkhand

ई-वेस्ट की रीसाइक्लिंग के लिए  इनर व्हील क्लब ने चलाया अभियान

कार्यक्रम में शामिल लोग
अभियान में शामिल लोग

रामगढ़, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) ।

इनर व्हील क्लब रामगढ़ ने होल्लाडेक कंपनी के सहयोग से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक कचरे का सही और पर्यावरण अनुकूल विधि से रिसाइक्ल करने के लिए कई प्रकार के खराब व पुराने विद्युत उपकरण दिया गया। कार्यक्रम के दौरान सदस्यों ने अपने घरों, विद्यालयों और आस-पास के क्षेत्रों से पुराने मोबाइल, चार्जर, कंप्यूटर पार्ट्स, ट्यूब लाइट, बैटरी आदि ई-वेस्ट एकत्र कर सुरक्षित रूप से होल्लाडेक को सौंपा। ताकि उसका पुनर्चक्रण (रीसाइक्लिंग) वैज्ञानिक और सुरक्षित तरीके से किया जा सके।

क्लब की अध्यक्ष नमिता श्रॉफ ने बताया कि ई-वेस्ट की रीसाइक्लिंग पर्यावरण की रक्षा करती है। यदि ई-वेस्ट को बिना सोच-समझे खुले में फेंक दिया जाए, तो यह मिट्टी, जल और वायु को प्रदूषित करती है। इससे सीसा (लीड), पारा (मरकरी) और कैडमियम (कैडमियम) जैसे हानिकारक तत्व पर्यावरण में घुल जाते हैं, जो मानव स्वास्थ्य, पशु-पक्षियों और फसलों के लिए गंभीर खतरा बन सकते है। जबकि रीसाइक्लिंग से कीमती धातुएँ जैसे सोना, तांबा, एल्युमिनियम आदि दोबारा उपयोग में लाए जा सकते हैं। पर्यावरणीय प्रदूषण भी कम होता है।मौके पर जनेशा वडेरा, अनुराधा श्रॉफ, रंजू अग्रवाल, नीरु साहनी, दीपा वडेरा, मनबीर कौर, नीति अरोरा सहित अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश