Jharkhand

स्कूली बच्चों के साथ इनर व्हील क्लब ने मनाया दीपावली उत्सव

कार्यक्रम में शामिल लोग
उत्सव में शामिल लोग

रामगढ़, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रामगढ़ में इनर व्हील क्लब की ओर से उम्मीद स्कूल के बच्चों के साथ मंगलवार को दीपावली उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी विशेष रूप से सक्षम बच्चों को क्लब की ओर से जैकेट्स उपहार स्वरूप दिए गए। इस दौरान क्लब के सदस्यों के जरियेू दीपावली की सजावट भी की गई थी। इस गतिविधि के माध्यम से बच्चों को न केवल कुछ नया सीखने का अवसर मिला, बल्कि उनके मन में उत्सव के प्रति उत्साह और खुशी भी जागृत हुई।

बच्चों ने केक काटकर कार्यक्रम का आनंद लिया और उनके बीच स्वादिष्ट खाद्य पदार्थों का भी वितरण किया गया। क्लब की अध्यक्ष नमिता श्रॉफ ने बताया कि इनर व्हील क्लब ऑफ रामगढ़ हर वर्ष उम्मीद स्कूल के विशेष रूप से सक्षम बच्चों के साथ कोई न कोई विशेष आयोजन करता है। मौके पर सचिव जीनेशा वडेरा, कोषाध्यक्ष मेघा बगड़िया, अनुराधा श्रॉफ, रंजू अरोरा , जसमीत कौर सोनी, परमजीत कौर , निति अरोरा , पिंकी पोद्दार, श्वेता जैन, सुरिंदर कौर , ममता वसंत सहित अन्य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top