Haryana

इनेलो ने लॉन्च किया ‘इनेलो सेवक’ एप, अभय चौटाला बोले- एप बनेगा जनसमस्या समाधान का विकल्प

इनेलाे नेता अभय चाैटाला चंडीगढ़ में पत्रकाराें से बातचीत करते हुए

चंडीगढ़, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने शिकायतें दर्ज कराने के लिए एक एप लॉन्च किया। इस एप का नाम ‘इनेलो सेवक’ है। मंगलवार को इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला ने एप को लांच किया। उन्होंने कहा कि इनेलो सेवक एप जनसमस्या समाधान का बड़ा विकल्प बनेगा।

मंगलवार को एमएलए हॉस्टल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो सेवक एप के जरिये लोग सीधे मुझसे जुड़ सकेंगे, जिसमें लोग अपनी समस्याओं के बारे में बताएंगे। इसके बाद इनेलो की ओर से जन समस्याओं के समाधान के लिए सरकार को लिखा जाएगा और समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। एप पर आने वाली शिकायतों का डाटा हर 15 दिन बाद मीडिया को भी जारी किया जाएगा। अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा सीएम विंडो की शुरुआत की गई थी। सीएम विंडो के जरिये लोगों को गुमराह किया गया। इससे किसी को न्याय नहीं मिला, लेकिन हम इनेलो सेवक एप के जरिये जनता को न्याय दिलाएंगे।

चौटाला ने कहा कि 25 सितंबर को रोहतक में आयोजित होने वाले चौधरी देवीलाल के सम्मान दिवस पर युवा संकल्प लेंगे कि जब तक राज्य में बदलाव नहीं होगा तब तक वे लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में भाजपा शासन से लोग ऊब चुके हैं, क्योंकि विपक्ष पूरी तरह खत्म हो चुका है और लोग सरकार के गलत फैसलों की वजह से मायूस हैं। जनता का आरोप है कि बाबू-बेटा (भूपेंद्र हुड्डा-दीपेंद्र हुड्डा) ने जनता को धोखा दिया।

उन्होंने कहा कि 2019 में भाजपा 40 पर आ गईं थी, लेकिन 10 लोग चौधरी देवीलाल का नाम लेकर जीत कर आए। वो लोग भाजपा को बाहर करने की बात करते थे, लेकिन भाजपा को समर्थन देकर सरकार बनाई, अब उन लोगों को जनता ने बाहर कर दिया। अभय ने आरोप लगाया कि भूपेंद्र हुड्डा ने जानबूझकर कांग्रेस के उम्मीदवारों को हराया और जीतने वाले उम्मीदवारों की टिकट भी कटवाई। चौटाला ने आरोप लगाया कि हुड्डा ने जानबूझकर कांग्रेस के 9 और उम्मीदवार हरवाए और भाजपा की मदद की।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top