
उत्तरकाशी, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । तहसील मोरी अन्तर्गत ग्राम जखोल के एक व्यक्ति पेड़ से गिर गया जिससे गंभीर हालत में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के हेलीकॉप्टर से देहरादून पहुंचाया गया है।
घटना मंगलवार सुबह 8:00 की है जब
रणदेव सिंह पुत्र चतर सिंह, उम्र 33 वर्ष, निवासी-ग्राम जखोल, जखोल से करीब तीन किलोमीटर पैदल दूरी पर स्थान गानकुपड़ा नामे तोक में पेड़ में घास लगाते समय अचानक गिरने से गम्भीर घायल हुआ है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से संपर्क कर हैली की मांग कि है। इधर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उत्तरकाशी ने हैलीकॉप्टर के माध्यम से 12ः43 बजे पर सहस्त्रधारा हैलीर्पैड में पहॅुचाया गया, सहस्त्रधारा हैलीर्पैड से एम्बुलेंस के माध्यम से घायल व्यक्ति को दून अस्पताल में पहुॅचाया गया।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल