


खड़गपुर, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) ।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत खड़गपुर रेल मंडल द्वारा बुधवार को खड़गपुर, मेचेदा एवं निकटवर्ती रेलवे कॉलोनियों सहित गोलेबाजार बाजार क्षेत्र में घर-घर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस विशेष पहल का उद्देश्य नागरिकों को क्षय रोग (टीबी) तथा डेंगू, मलेरिया जैसी वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव, शीघ्र पहचान एवं स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करना था।
रेल प्रशासन की इस पहल के तहत रेलवे कॉलोनियों के निवासियों एवं बाजार क्षेत्र के व्यापारियों को सीधे संवाद के माध्यम से रोग की समय पर पहचान, रोकथाम और साफ-सफाई की आदतों पर विस्तार से जानकारी दी गई। अभियान के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने लोगों को समझाया कि समय पर लक्षण पहचान कर चिकित्सीय परामर्श लेने से न केवल रोग का उपचार संभव है, बल्कि संक्रमण के फैलाव को भी रोका जा सकता है।
रेल मंडल प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान का मुख्य लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य संदेश पहुंचाना है। “स्वच्छता, सतर्कता और समय पर उपचार से ही इन रोगों से बचाव संभव है। रेल मंडल जन-जागरूकता को ही सबसे बड़ी दवा मानता है।”
इस अवसर पर स्थानीय निवासियों और दुकानदारों ने भी संकल्प लिया कि वे व्यक्तिगत व सामूहिक स्तर पर साफ-सफाई और स्वच्छ आदतों को अपनाकर बीमारियों की रोकथाम में योगदान देंगे।
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा ऐसे अभियान न केवल जनस्वास्थ्य की रक्षा की दिशा में एक ठोस कदम है, बल्कि “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में भी महत्त्वपूर्ण पहल है।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
