RAJASTHAN

युवाओं में लोकतंत्र की बेहतर समझ बढ़ाने की पहल :देवनानी

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी 

जयपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पहल पर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करने और समाधान खोजने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए शनिवार को राजस्‍थान विधान सभा में प्रात: 10 बजे से एक दिवसीय युवा संसद होगी। युवा संसद में जयपुर शहर के विद्यालयों के विद्यार्थी, संसद अध्‍यक्ष, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाते हुये राजस्‍थान विधानसभा के सदन में संसदीय प्रक्रियाओं पर वाद-विवाद करेंगे।

देवनानी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी राष्ट्र की दिशा तय करने वाली शक्ति है। उन्हें यदि लोकतंत्र और संसदीय प्रक्रिया की सही समझ मिले, तो वे समाज के सजग प्रहरी बन सकते हैं। युवा संसद इसी दिशा में एक प्रयास है, जिससे छात्र-छात्राएँ केवल शिक्षा तक सीमित न रहकर समाज और व्यवस्था को गहराई से समझ सकें। देवनानी ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्र-छात्राओं में नेतृत्‍व, सार्वजनिक भाषण, वाद-विवाद और समस्‍या समाधान जैसे महत्‍वपूर्ण कौशल विकसित करने में मदद करेगा।

देवनानी ने कहा कि युवाओं में आत्‍म विश्‍वास में वृद्धि करने के साथ युवा संसद जैसे कार्यक्रम उन्‍हें संसद की कार्यप्रणाली और निर्णय लेने की प्रक्रिया से भी परिचित करायेगा। कार्यक्रम में संसदीय कार्य विभाग के मंत्री जोगाराम पटेल और सीपीए के सचिव संदीप शर्मा भी मौजूद रहेंगे। राष्‍ट्रमण्‍डल संसदीय संघ की राजस्‍थान शाखा द्वारा आयोजित इस युवा संसद का राजस्‍थान विधान सभा के यू-ट्यूब चैनल पर सजीव प्रसारण किया जायेगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top