HEADLINES

राहुल की ओर से मांगी जानकारी पहले ही पुलिस को दी जा चुकीः कर्नाटक के सीईओ

letter by CEO Karnataka

नई दिल्ली, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों का जवाब देने के बाद कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने आगे स्पष्ट किया है कि नेता विपक्ष की ओर से प्रेस कांफ्रेस में मांगी गई सारी जानकारी पहले ही मुहैया करायी जा चुकी है।

सीईओ कार्यालय ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर कलबुर्गी के पुलिस अधीक्षक को 6 सितंबर 2023 को जांच से संबंधित सभी जानकारी मुहैया कराई गई थी। साझा की गई जानकारी में आपत्तिकर्ता का विवरण शामिल है। इसमें फॉर्म संदर्भ संख्या, आपत्तिकर्ता का नाम, उसका ईपीआईसी नंबर और लॉग-इन के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल नंबर और प्रोसेसिंग के लिए आपत्तिकर्ता द्वारा प्रदान किया गया मोबाइल नंबर, सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन माध्यम, आईपी पता, आवेदक का स्थान, फॉर्म जमा करने की तिथि और समय और उपयोगकर्ता निर्माण तिथि शामिल है।

सीईओ कार्यालय का यह भी कहना है कि जरूरी जानकारी मुहैया कराने के बाद समीक्षा बैठक भी हुई। इसमें सीईओ कर्नाटक, जांच अधिकारी तथा साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ शामिल रहे। सीईओ कर्नाटक ने जांच से जुड़ी मांगी गई अतिरिक्त जानकारी और दस्तावेज तक मुहैया करा दिए हैं।

कार्यालय का कहना है कि दिसंबर 2022 में फार्म 7 के ऑनलाइन माध्यम से 6,018 आवेदन सम्मिट किए गए थे। इनकी सत्यता पर संदेह करते हुए हर आवेदन की जांच की गई। इनमें से केवल 24 आवेदन ही सही साबित हुई और 5994 गलत साबित हुई। इसके बाद इस पर आधारित एक जांच कराई गई और मतदाता पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) ने आलंद पुलिस थाने में 21 फरवरी 2023 को एफआईआर दर्ज कराई थी।

————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top