Haryana

हिसार : विद्यार्थियों को दी गई ‘फंडामेंटल ऑफ़ कंप्यूटर’ विषय पर जानकारी

विशेषज्ञ वक्ता डॉ. सुमन बहमनी को सम्मानित करते डॉ. संजीव माथुर।

हिसार, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में चल रहे स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम (एसआईपी) के पांचवें दिन विद्यार्थियों को नया ज्ञान और प्रेरणा दी गई।दिन की शुरुआत हार्टरो ​के डायरेक्टर भारत भूषण द्वारा ‘फंडामेंटल ऑफ़ कंप्यूटर’ विषय पर गहन जानकारी देने से हुई। उन्होंने शुक्रवार काे विद्यार्थियों को कंप्यूटर की बुनियादी बातों से परिचित कराया और इसके महत्व को समझाया। विद्यार्थियों को कंप्यूटर तकनीकी को इस्तेमाल करने के गुरु सिखाए। दूसरे सेशन में दुर्लभ, कंप्यूटर एक्सपर्ट, हार्टरों ऋषि नगर, हिसार ने ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ और ‘साइबर सिक्योरिटी’ पर अपने विचार सांझा किए। उन्होंने इन अत्याधुनिक तकनीकों के विकास और भविष्य में इनके उपयोग के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने साइबर सिक्योरिटी का इस्तेमाल करके अपने प्राइवेट इनफॉरमेशन को बचाने के बारे में सूचना प्रदान की। तीसरे सेशन में प्रसिद्ध रिलेशनशिप मनोवैज्ञानिक और पारिवारिक परामर्शदाता डॉक्टर सुमन बहमनी ने ‘नई शुरुआत के लिए मानसिक स्वास्थ्य: तनाव प्रबंधन और लचीलापन’ विषय पर विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने तनाव प्रबंधन और मानसिक लचीलापन के उपायों को सांझा किया। उन्होंने उन्होंने बताया कि कैसे नवागंतुक विद्यार्थी अपने करियर में तनाव को मुक्त रह सकते हैं तथा अपने जीवन को प्रोडक्टिव बना सकते हैं? उन्होंने बताया कि विद्यार्थी अपने सोशल नेटवर्क को इस्तेमाल करके अपने जीवन को प्रोडक्टिव बना सकते हैं|उद्घोष क्लब की मेंटर डॉक्टर गीतू धवन ने उद्घोष क्लब के बारे में बताया और कैसे बच्चे अपने कविताओं में रचनाओं के साथ अपने व्यक्तित्व को निखार सकते हैं, उसके महत्व को बताया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उद्घोष क्लब ज्वाइन करने का आह्वान किया। इस मौके पर डिप्टी कोऑर्डिनेटर डॉक्टर संजीव कुमार, डॉक्टर सुमित शर्मा, डॉक्टर नवीन और नरवेल सिंह भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top