Jharkhand

सेना के अधिकारियों को दी गई टीडीएस और टीसीएस की जानकारी

सेमिनार में शामिल अधिकारी
सेमिनार को संबोधित करते आयकर अधिकारी

रामगढ़, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के सिख रेजिमेंटल सेंटर में इनकम टैक्स अधिकारियों ने सेना के अधिकारियों और जवानों को टीडीएस और टीसीएस की जानकारी दी।

इस विषय पर सिख रेजिमेंटल सेंटर के वेतन और लेखा कार्यालय में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। शुक्रवार को आयोजित इस सेमिनार में बोकारो जिले से आए आयकर अधिकारी दीपक कुमार ने टीडीएस और टीसीएस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित सभी डीडीओ और कटौती कर्ताओं को सही दर से टीडीएस काटने, काटे गए टीडीएस की राशि को सरकारी खाते में सही समय पर जमा करने और तय तिथि पर त्रैमासिक स्टेटमेंट फाइल करने का अनुरोध किया।

गलत जानकारी के कारण फॉर्म 26 में नहीं दिखता टीडीएस

आयकर अधिकारी ने यह भी बताया कि गलत जानकारी देने के कारण व्यक्ति का फॉर्म का काटा गया। टीडीएस उनके फॉर्म 26 एएस में नहीं दिखता है। इससे उन्हें अपना आयकर विवरणी दाखिल करने में परेशानी होती है। साथ ही उनके ऊपर आयकर का बकाया भी हो जाता है, जबकि उनका टैक्स डिडक्टर की ओर से पहले से ही काट कर भुगतान किया जाता है। इस सेमिनार में टीडीएस और टीसीएस के नए प्रावधानों के अतिरिक्त टैक्स कटौती नहीं करने एवं जमा नहीं करने पर लगने वाले पेनल्टी के बारे में भी बताया गया।

आयकर अधिकारी ने सेमिनार में विस्तारपूर्वक चर्चा की और फॉर्म 12बी (बी) के बारे में बताया। यह सभी वेतन भोगी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य है, जो वित्तीय वर्ष के दौरान किए गए निवेश या खर्चे पर की गई कटौती का दावा करना चाहते हैं।

कार्यक्रम में पंजाब रेजिमेंटल सेंटर, वेतन एवं लेखा कार्यालय, रिकॉर्ड ऑफिस, सिख रेजीमेंट सेंटर और संवितरण अधिकारियों और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों ने भाग लिया।

मौके पर आयकर निरीक्षक मनोज कुमार झा भी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top