Uttar Pradesh

चकेरी एयरपोर्ट में विस्फोटक की मिली सूचना, जांच एजेंसियां अलर्ट

चकेरी एयरपोर्ट की फ़ाइल फोटो

कानपुर, 30 जून (Udaipur Kiran) । कानपुर चकेरी एयरपोर्ट को ई-मेल के जरिये धमकी मिली कि एयरपोर्ट पर भारी विस्फोटक रखा गया है। इस मेल के बाद हवाईअड्डे की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। साथ ही बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड, एयरफोर्स और पुलिस बल ने एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली लेकिन काेई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। शुरुआती जांच में यह सूचना फर्जी लग रही है। ऐतियातन एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से चकेरी थाने में दी गई तहरीर के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी सोमवार एसीपी चकेरी अभिषेक कुमार पांडेय ने दी।

उन्हाेंने बताया कि चकेरी स्थित न्यू एयरपोर्ट निदेशक को रविवार रात एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें कानपुर, लखनऊ, आगरा समेत 18 एयरपोर्ट पर भारी विस्फोटक रखने का जिक्र किया गया था। मेल मिलते ही एयरपोर्ट के अंदर सीआईएसएफ के जवान, वायुसेना भी अलर्ट मोड पर आ गए। एयरपोर्ट के चप्पे चप्पे की तलाशी ली गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया कि सूचना मिलने पर एयरपोर्ट के बाहर चेकिंग बढ़ा दी गई है। सुरक्षा के मद्देनजर एलआईयू को भी अलर्ट कर दिया लेकिन कुछ भी संदेश जनक नहीं मिला। फिलहाल पुलिस की टीमें ईमेल भेजने वाले की जानकारी जुटाते हुए कार्रवाई कर रही है।————–

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top