
नवादा, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) नवादा जिले के नारदीगंज में पंचाने फेड किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड की वार्षिक आम बैठक रविवार को नारदीगंज स्थित मैरज हाल में हुई। इस अवसर पर 450 से अधिक शेयर धारक शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ निदेशक मंडल की दीदियों ने पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन से किया। बैठक में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक, इफको के प्रबंधक तथा जीविका के पदाधिकारी विशिष्ट अतिथि रहे। उन्होंने महिला कृषकों को जैविक खेती, नई तकनीक और बाजार से जुड़ाव पर मार्गदर्शन दिया। उनके विचारों से उपस्थित महिलाओं में आत्मविश्वास और आगे बढ़ने का उत्साह और मजबूत हुआ।
बैठक में कंपनी की दीदियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार उन्होंने बहुस्तरीय खेती, मशरूम उत्पादन, नर्सरी संचालन और जैविक खेती के जरिये उत्पादन और आमदनी दोनों बढ़ाई। सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों ने कहा कि प्रशिक्षण से उन्हें समाज में नई पहचान और सम्मान मिला है।
निदेशक मंडल ने वर्षभर की प्रगति, किसानों की समस्याओं और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। महिलाओं ने माना कि इस संगठन से जुड़ने के बाद उन्हें तकनीकी सहायता, बाजार तक पहुंच और आर्थिक सुरक्षा मिली है। कहा गया यह कंपनी ग्रामीण महिलाओं की आत्मनिर्भरता, आर्थिक सशक्तिकरण और सामाजिक सम्मान की दिशा में मजबूत स्तंभ बन चुकी है।
मौके पर कम्पनी के अजीत कुमार, प्रीति कुमारी, किसान कृष्णदेव सिंह, विपिन सिंह, राणा प्रताप, धर्मेन्द्र सिंह, सुधीर सिंह, रामानुग्रह सिंह समेत अन्य शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
