
धर्मशाला, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण डीआरडीए हॉल धर्मशाला में शुक्रवार को मेरा युवा भारत केंद्र कांगड़ा, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में भारत और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा विभिन्न रही युवा कल्याणकारी योजनाओं के बारे में युवाओं को जानकारी दी गई। इस एक दिवसीय कार्यशाला में विभिन्न विभागाध्यक्षों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान युवाओं को स्वरोजगार, ग्रामीण रोजगार व कौशल विकास संबंधित जानकारी दी गई। कार्यशाला का शुभारंभ बतौर मुख्यतिथि निदेशक पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान धर्मशाला मदन लाल एवं कमल प्रकाश वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता द्वारा किया गया।
उक्त कार्यशाला में आजाद जसवाल सब-कांस्टेबल कांगड़ा पुलिस विभाग द्वारा युवाओं को साइबर क्राइम के विरुध जागरूकता हेतु जानकारी दी गई। वहीं आंचल शर्मा जिला समन्वयक हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा युवाओं को कौशल विकास की महत्तवता के बारे में बताया गया। माई भारत कार्यालय कांगड़ा बस्थित धर्मशाला द्वारा आयोजित इस तरह के कार्यक्रमों की प्रोत्साहना की तथा युवाओं को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया।
उक्त कार्यशाला में विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे कि चित्रकला प्रतियोगिता (विषय-कारगिल विजय दिवस) एवं नारा लेखन (विषय-एक पेड़ मां के नाम) के विजेताओं को मुख्यतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यशाला में चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम ईविंग्ज कोचिंग संस्थान की विद्यार्थी प्रिया राणा, द्वितीय अनामिका व हर्ष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ईविंग्ज एकेडमी धर्मशाला की विद्यार्थी सोनिका, द्वितीय मोनिका कपूर व सेजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंत में मेरा युवा भारत केंद्र काँगड़ा, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रलाय भारत सरकार, के उप-निदेशक धु्रव डोगरा ने युवाओं को माई भारत पोर्टल एवं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रलाय भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने का आवाह्न किया।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
