
अजमेर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अजमेर के अधिकारी हिमांशु बिकोनिया ने गुरुवार को मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, अजमेर के सभागार में आयोजित सेमिनार में “पीएम विकसित भारत रोजगार योजना” के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1 अगस्त 2025 के बाद पहली बार भविष्य निधि (पीएफ) हेतु पंजीकृत होने वाले कर्मचारियों और उनके नियोक्ताओं को इस योजना के अंतर्गत विशेष प्रोत्साहन का लाभ किस तरह मिल सकता है। इस योजना का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को औपचारिक रोजगार से जोड़ना और संगठित क्षेत्र में रोजगार सृजन को बढ़ावा देना तो है ही साथ ही कर्मचारी को रोजगार सुरक्षा प्रदान कराना है।
बिकोनिया ने कहा कि इस योजना के तहत योग्य कर्मचारियों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित अवधि तक प्रोत्साहन राशि की सहायता प्रदान की जाएगी। इससे नए रोजगार अवसरों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने विस्तार से समझाया कि यदि कोई संस्था या कर्मचारी अभी तक इस योजना से पंजीकृत नहीं हुआ है, तो वह ईपीएफओ पोर्टल के माध्यम से सरल प्रक्रिया अपनाकर कैसे पंजीकरण कर सकता है। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान करते हुए उन्होंने योजना से जुड़े सभी महत्वपूर्ण प्रावधानों— पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, लाभ अवधि एवं आवश्यक दस्तावेजों— की जानकारी साझा की।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
