HimachalPradesh

धर्मशाला में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम आयोजित, सरकारी योजनाओं की दी जानकारी

जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर मुख्यातिथि एडीएम कांगड़ा और अन्य।

धर्मशाला, 15 जून (Udaipur Kiran) । उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत धर्मशाला क्षेत्र के नरवाणा खास में रविवार को जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई, साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक प्रदर्शनियां भी लगाई गईं।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एडीएम कांगड़ा शिल्पी बेक्टा रहीं। उन्होंने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जनजातीय समाज के उत्थान के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समयबद्ध ढंग से पहुंचे, इसके लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है।

एडीएम ने बताया कि उत्कर्ष अभियान के तहत जिला कांगड़ा की 6 ब्लॉक की 16 पंचायतों के 19 जनजातीय गांवों को शामिल किया गया है। इन गांवों में सभी सरकारी योजनाओं के शत-प्रतिशत लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह जागरूकता अभियान 30 जून तक चलेगा, ताकि सभी चयनित जनजातीय गांवों के लोग लाभांवित हो सके।

इससे पहले एडीएम शिल्पी बेक्टा ने अराउकेरिया हेटरोफिला का पौधा रोपित किया और बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला रेड क्रॉस सोसाइटी सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया।

कार्यक्रम के दौरान नरवाणा खास पंचायत की प्रधान सरिता देवी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए पंचायत के विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने स्वच्छता और नशा मुक्ति जैसे सामाजिक अभियानों पर भी प्रकाश डाला।

इस अवसर पर स्थानीय बच्चों और सांस्कृतिक दलों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं। एडीएम ने मौके पर स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी आलोक धवन, बाल विकास परियोजना अधिकारी रमेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top