
अररिया, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
जोगबनी के जेनिथ पब्लिक स्कूल में शनिवार को वर्ग एक से आठ तक के बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस,मशीन लर्निंग एंड रोबोटिक्स लर्निंग के बारे में जानकारी दी गई।
डेक लर्निंग सॉल्यूशन के तहत ई ब्रॉड प्रोजेक्ट के तहत आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस,मशीन लर्निंग एंड रोबोटिक्स लर्निंग के बारे में छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया।दिल्ली से आए प्रशिक्षक अखिलेश कुमार शर्मा ने इन विषयों की बारीकी को लेकर बच्चों को जानकारी दी।मौके पर छात्र छात्राओं ने कंप्यूटर,रोबोटिक्स के कई रोचक और विविध विषयों को लेकर प्रदर्शन किया।
कक्षा एक से आठ तक के बच्चों ने ई डेक गोविधियों का कुशलतापूर्वक संचालन किया,जिसकी मौजूद अभिभावकों और लोगों ने सराहना की।छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन कार्यशैली मॉडल, रचनात्मकता और नवीनता का परिचय दिया। छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रयासों के लिए प्रधानाचार्या कविता खान ,स्कूल प्रबंधक खुर्शीद खान तथा अभिभावकों ने बधाई देते हुए पुरस्कृत कर हौसला आफजाई की।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
