CRIME

नाले में मृत मिला सूचना विभाग का कर्मचारी

प्रयागराज के जार्जटाउन थाने की फोटो

प्रयागराज, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित जार्जटाउन थाना क्षेत्र में बुधवार को नाले में फतेहपुर जिले के सूचना विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शाण्डिल्य ने बताया कि प्रयागराज जिले के नैनी कोतवाली क्षेत्र के दुर्गानगर महेवा निवासी सुधीर कुमार 56 वर्ष पुत्र मेवालाल फतेहपुर जिले में सूचना विभाग में कार्यरत थे। वह एक दिन पूर्व घर से निकले और वापस नहीं लौटे। देर होती देख परिवार के लोग खोजबीन करने लगे। जार्जटाउन थाना क्षेत्र में न्यायाधीश वीएन खरे के आवास के समीप बुधवार को नाले में एक लावारिश शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को बाहर निकलवाया और उनके पास से मिली आईडी के आधार पर परिवार को खबर दी गई। खबर मिलते ही परिवार के लोग पहुंचे। पुलिस ने परिवार से तहरीर लेकर मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए शव काे पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल