RAJASTHAN

शिविर में दी ऋण योजनाओं की जानकारी, प्रमाण पत्र वितरित

jodhpur

जोधपुर, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम के सौजन्य से स्वरोजगार के लिए कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गुरुवार को ऋण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कचहरी परिसर में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कार्यालय के सामने अटल सेवा केन्द्र (प्रथम तल) में आयोजित हुआ।

निगम की परियोजना प्रबन्धक (संयुक्त निदेशक) मनमीत कौर ने बताया कि शिविर में निगम द्वारा संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, स्वच्छकार-सफाईकर्मी, दिव्यांगजन एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र व्यक्तियों के निशुल्क ऋण आवेदन ई-मित्र के माध्यम से मौके पर ही भरे गए। साथ ही सभी ऋण योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा 2025-26 के तहत प्रारंभ की गई एकमुश्त ऋण समाधान योजना के बारे में भी शिविर में जानकारी दी गई। इस योजना के अंतर्गत बकायादारों को अतिदेय ब्याज एवं पेनल्टी ब्याज में छूट का लाभ मिल रहा है। अब तक योजना का लाभ प्राप्त कर चुके व्यक्तियों को शिविर में अदेय प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top