
मुंबई, 7 अक्टूबर, (Udaipur Kiran News) । पालघर जिले के वसई स्थित मांडवी जिला परिषद शाला में वन्यजीव संरक्षण और वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मांडवी की वन क्षेत्रपाल श्रीमती रीता वैद्य के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर वनपाल अविनाश सरगर, शिरवली वनपाल राकेश जागले, श्रीमती सिंधु राठोड़, श्रीमती ईश्वरी केंद्रे, आशीष भोरे सहित अधिकारियों और कर्मचारियों ने छात्रों को वन और वन्यजीवों के संरक्षण का महत्व समझाया। इस दौरान वृक्षारोपण कर विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को नाश्ता वितरित किया गया। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष 2 से 8 अक्टूबर तक राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह मनाया जाता है। इसके तहत वन्यजीव संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता की जाती है। साथ ही प्रकृति के प्रति सेवा और दायित्व की व्यापक भावना प्रदर्शित की जाती है।
(Udaipur Kiran) / कुमार
