Uttrakhand

छात्र-छात्राओं को दी स्वरोजगार की जानकारी

पौड़ी गढ़वाल, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) ।। शहीद राजेश कुमार आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज सांकरसैण के छात्रों के दल ने शैक्षिक भ्रमण और प्रभावशाली कैरियर परामर्श सत्र के लिए राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय, बनास, पैठाणी का भ्रमण किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को करियर काउंसलिंग समिति, देवभूमि उद्यमिता योजना, रेड क्रॉस सोसायटी, नमामि गंगे समिति, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी दी गई।

छात्र-छात्राओं को कैंपस का भ्रमण कराते हुए महाविद्यालय के प्राध्यापक डा. प्रकाश फोंदणी ने छात्र-छात्राओं को ईमानदारी से शिक्षा प्राप्त करने का आह्वान किया। कार्यक्रम सयोजक डा. पुनीत चंद्र वर्मा ने महाविद्यालय में संचालित विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक एवं रेगुलर कोर्सों की जानकारी दी। उन्होंने देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत स्वरोजगार हेतु चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन्हें इस तरह के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से जुड़ने का आह्वान किया।

वरिष्ठ प्राध्यापक डा. दिनेश रावत ने विस्तृत कैरियर परामर्श सत्र में छात्र-छात्राओं को जीवन में बेहतर कैरियर का चुनाव किन-किन क्षेत्रों में किया जा सकता है की जानकारी दी। बताया कि आज के प्रतिस्पर्धी माहौल में सफल करियर को आकार देने में बीएससी, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी गैर-पारंपरिक ऊर्जा, बीएससी खाद्य प्रौद्योगिकी, बीबीए और बीसीए जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों से अपना भविष्य संवारा जा सकता है।

इस मौके पर प्राध्यापक डा. कुमार गौरव जैन, डा. कल्पना रावत, डा. खिलाप सिंह, डा. सतवीर, डा. उर्वशी, डा. आलोक कंडारी, रमेश गौड़, शकुंतला, राहुल रावत, आशीष कश्यप, अनूप बिष्ट, पल्लभ नैथानी, गांधी सिंह आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top