

धमतरी, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत जिला अस्पताल के एनआरसी वार्ड में 27 सितंबर को अन्नपूर्णा दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और शिशुवती माताओं को पोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। खानपान और स्वस्थ जीवनशैली को लेकर आवश्यक परामर्श दिया गया।
जिले में 17 सितंबर से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सभी शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में महिलाओं का निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है। इसके तहत बीपी, शुगर, नेत्र, ईएनटी, दंत, टीबी, सिकलसेल, एनीमिया, कैंसर जांच कर उचित उपचार किया जाएगा। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व जांच एवं टीकारण सेवाएं प्रदान की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को जिला अस्पताल के एनआरसी वार्ड में अन्नपूर्णा दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित लोगों को पोषण एवं महिला स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने के लिए खानपान की जानकारी अभिभावकों को दी। इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित गर्भवती महिलाओं एवं शिशुवती माताओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और इसके मानको को बनाएं रखने के लिए प्रेरित किया गया। जिसमें चीनी और खाद्य तेलों के उपयोग में कमी करके मोटापा कम करने पर जोर दिया गया। प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिशु व बच्चों के आहार संबंधी जानकारी दी गई। इसके बाद नर्सिंग के प्रशिक्षुओं ने पीएनसी वार्ड एवं पीडियाट्रिक वार्ड में जाकर पोषण आहार के संबंध में जानकारी दी।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
