Chhattisgarh

उन्मुखीकरण कार्यशाला में ग्रामीणों को दी गई शासकीय योजनाओं की जानकारी

पुराने आवासों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारी कर्मचारी।
शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी देते अधिकारी कर्मचारी ।

धमतरी, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर नगरी विकासखंड के अंतिम छोर स्थित ग्राम पंचायत खल्लारी में गुरुवार को आवास उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पुराने आवासों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा नवीन आवास निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जनपद पंचायत नगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित बोरझा द्वारा ग्रामीणों को दिए गए।

कार्यक्रम के दौरान सीईओ बोरझा ने प्रगतिरत आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्राथमिक शाला चम्मेंदा का भी अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान एडीओ गौर, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, तकनीकी सहायक, सरपंच, सचिव, ग्राम पटेल सहित आश्रित पांच ग्रामों के लगभग 150 ग्रामीण उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा