Uttrakhand

देवीधुरा मेला प्रांगण में अंतर्राष्ट्लोगों को मिली निशुल्क कानूनी सहायता की जानकारी

विधिक साक्षरता शिविर
विधिक साक्षरता शिविर

चंपावत, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव के दिशा-निर्देश पर अंतर्राष्ट्रीय शिविर देवीधुरा मेला प्रांगण में बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और अधिकार मित्र मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाली निशुल्क कानूनी सहायता सेवाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। अधिकार मित्रों ने बताया कि गरीब, असहाय, महिलाएं, बच्चे, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन और अन्य जरूरतमंद वर्ग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से मुफ्त कानूनी परामर्श, वकील की सुविधा, न्यायालय में सहायता और अन्य कानूनी सहयोग प्राप्त कर सकते हैं।

शिविर में लोगों को पंपलेट वितरित किए गए, जिनमें कानूनी सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, और संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने की जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित लोगों को उनके संवैधानिक अधिकारों, उपभोक्ता अधिकारों, और महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा से संबंधित कानूनों के बारे में भी जागरूक किया गया।

विधिक साक्षरता कैंप में अधिकार मित्र बृजेश चंद्र जोशी, कमल राम, केसर सिंह, गोपाल बिष्ट, नवीन चंद्र तिवारी, राजेंद्र जोशी, रेखा जोशी, प्रियंका वर्मा, सीमा फर्त्याल आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top