Chhattisgarh

जांजगीर चांपा: रेत खदानों के आबंटन के लिए ई-नीलामी की सूचना जारी

कोरबा/जांजगीर-चांपा 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा जिला जांजगीर-चांपा द्वारा छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम, 2025 के नियम-7 के तहत रेत खदानों के आबंटन हेतु इलेक्ट्रॉनिक-नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।

खनि अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में कुल 03 साधारण रेत उत्खनन पट्टा खदानों तहसील बम्हनीडीह के पुछेली, तहसील बलौदा केराकछार-2 तथा तहसील शिवरीनारायण के भोगहापारा-2 का आबंटन किया जाएगा। अर्हता प्राप्त इच्छुक बोलीदाता उक्त इलेक्ट्रॉनिक-नीलामी में भाग ले सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक-नीलामी हेतु तकनीकी एवं वित्तीय बोली 07 नवम्बर 2025 को प्रातः 10बजे से प्रारंभ होकर 13 नवम्बर 2025 सायं 05.30 बजे तक जमा की जा सकेगी। नीलामी प्रक्रिया केवल एमएसटीसी के ऑनलाइन पोर्टल https://mstcecommerce.com/auctionhome/mmb/sandcg/index.jspds माध्यम से स्वीकार की जाएगी। निविदा की शर्तें एवं विस्तृत जानकारी एमएसटीसी पोर्टल, खनिज साधन विभाग की वेबसाइट https://chhattisgarhmines.gov.in, जिला कार्यालय की वेबसाइट https://janjgir-champa.gov.in/en/ तथा कार्यालय कलेक्टर (खनिज शाखा), जिला जांजगीर-चांपा के साथ-साथ संबंधित ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत भवन के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top