HimachalPradesh

किसी भी आपातकालीन स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन दूरभाष नंबर 1077, 112 पर करें सूचित

बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त

– बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर : उपायुक्त

नाहन, 28 जून (Udaipur Kiran) । दक्षिण पश्चिम मानसून हिमाचल प्रदेश में सक्रिय हो गया है और सिरमौर जिला विभिन्न प्रकार की आपदाओं के लिए अति संवेदनशील है। बरसात के मौसम में भूस्खलन और बाढ़ जैसी घटनाएं हो सकती हैं। आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के नि:शुल्क दूरभाष नंबर 1077, 112 पर तुरंत सूचना दें। इस बाबत उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर प्रियंका वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।

उन्हाेंने सभी नागरिकों को चेतावनी दी है कि वह नदियों, खड्डों और नालों के समीप जाने से बचें और इनमें तैरने, नहाने, कपड़े धोने और अन्य गतिविधियों से भी परहेज करें।

जिले के लाेगाें से आग्रह किया है कि बरसात के मौसम में नदी-नालों और भूस्खलन वाले इलाकों में अनावश्यक यात्रा करने से बचें और खराब मौसम की पूर्व जानकारी के लिए सचेत और दामिनी ऐप डाउनलोड करें।

उपायुक्त ने मानसून सीजन के दौरान जिला का दौरा करने वाले पर्यटकों के लिए परामर्श जारी करते हुए उन्हें भूस्खलन, अचानक बाढ़ और अन्य प्राकृतिक खतरों के प्रति संवेदनशील क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी है।

पर्यटकों से आग्रह किया कि वे मौसम की जानकारी रखें, बरसात के समय में नदी नाले एवं पहाड़ की ऊंची चोटियों में जाने से बचें तथा स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

जिला वासियों से आग्रह किया है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में उपायुक्त कार्यालय स्थित आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के नि:शुल्क दूरभाष नंबर 1077, 112 पर तुरंत सूचना दें। उन्होंने सभी जिला वासियों से इस संदर्भ में सहयोग करने की अपील की है और जिला की सभी ग्राम पंचायतों, स्कूलों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें और सतर्कता बनाए रखें।

———————-

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top