
कोलकाता, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुर्शिदाबाद जिले में डोमकल उपखंड के दो इलाकों से पुलिस ने गुरुवार तड़के छह बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम आक़ाश शेख (20) और रबी शेख उर्फ सौन शेख (19) हैं।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि उन्हें भटशाला और हरुडांगा सीमा क्षेत्र से पकड़ा गया है। दोनों ही इलाके क्रमशः डोमकल और रानीनगर थानों के अंतर्गत आते हैं।
सूत्रों के अनुसार, डोमकल थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए भटशाला इलाके से गिरफ्तार किया है। दोनों का संबंध बांग्लादेश के करीमगंज जिले के किशोरगंज गांव से है।
इसी तरह, रानीनगर थाने की पुलिस ने हरुडांगा सीमा गांव में छापेमारी कर चार अन्य बांग्लादेशियों को पकड़ा। इनमें मोहम्मद तारिकुल इस्लाम (30), मोहम्मद जसीमुद्दीन (29), मोहम्मद नूर इस्लाम (36) और मोहम्मद रबीउल इस्लाम शामिल हैं। ये सभी बांग्लादेश के राजशाही जिले के गोडागारी थाने के साहारागाछी गांव के निवासी बताए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपित बिना वैध दस्तावेजों के भारत की सीमा पार कर आए थे। तलाशी के दौरान उनके पास से दो मोबाइल फोन और बांग्लादेशी सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे काम की तलाश में भारत आए थे।
मुर्शिदाबाद जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार सभी व्यक्तियों के खिलाफ अवैध प्रवेश से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि पूरी घटना की जांच की जा रही है। रिमांड मिलने के बाद इनके इरादों और संभावित नेटवर्क के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की जाएगी।
इस घटना के बाद मुर्शिदाबाद सीमा क्षेत्र में सुरक्षा और निगरानी और अधिक कड़ी कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
