RAJASTHAN

सीनियर टीचर भर्ती में अपात्र अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म वापस लेने और संशोधन का मौका, छह जुलाई अंतिम तिथि

राजस्थान लोक सेवा आयोग

अजमेर, 30 जून (Udaipur Kiran) । राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सीनियर टीचर (माध्यमिक शिक्षा विभाग) भर्ती-2024 में बड़ी संख्या में अयोग्य अभ्यर्थियों के आवेदन सामने आने के बाद आयोग ने उन्हें आवेदन फॉर्म वापस लेने और संशोधन करने का अवसर दिया है। इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 30 जून से शुरू हो चुकी है, जो छह जुलाई 2025 तक जारी रहेगी।

परीक्षा के लिए प्राप्त कुल 11 लाख 87 हजार आवेदनों की जांच में पाया गया कि 53,501 अभ्यर्थियों ने बिना आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के आवेदन कर दिया। इनमें सबसे ज्यादा 2,876 आवेदन बांसवाड़ा जिले से हैं। आयोग ने इन सभी अयोग्य अभ्यर्थियों की 1673 पेज की सूची अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। ऐसे सभी अभ्यर्थी जो अपने आवेदन वापस लेना चाहते हैं या फॉर्म में संशोधन करना चाहते हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल के माध्यम से लॉगिन कर फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं।

हालांकि, केवल उन्हीं सूचनाओं में संशोधन की अनुमति होगी जो विज्ञापन की पात्रता शर्तों के अनुरूप हों। नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, फोटो और जेंडर में परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

संशोधन के लिए 500 रुपयेे शुल्क अनिवार्य

ऑनलाइन संशोधन के लिए अभ्यर्थियों को 500 रुपयेे शुल्क का भुगतान ई-मित्र या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा।

संशोधन या आवेदन में किसी प्रकार की तकनीकी परेशानी की स्थिति में अभ्यर्थी [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 9352323625 व 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं। गौरतलब है कि आयोग द्वारा 11 दिसंबर 2024 को माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत गणित, हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, पंजाबी और उर्दू विषयों के कुल 2129 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। परीक्षा सात से 12 सितंबर 2025 के बीच प्रस्तावित है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top