Haryana

पानीपत:बच्ची के साथ अश्लील हरकते करते उद्योग कर्मी गिरफ्तार

पानीपत, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत स्थित एक फैक्ट्री में पांच साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करते हुए फैक्ट्री के कर्मचारी को मौके पर ही काबू कर लिया गया। बच्ची के पिता ने पुलिस को मौके पर ही बुला लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस को दी शिकायत में बच्ची के पिता ने बताया कि वह मूल रूप से यूपी के अमेठी का रहने वाला है। पिछले कई सालों से पानीपत में रह रहा है। यहां वह एक फैक्ट्री में लोडिंग का काम करता है। वह दो बेटियों का पिता है। जिसमें बड़ी बेटी साढ़े 5 साल व छोटी बेटी ढाई साल की है। 30 जून को वह काम पर जाने लगा, तो बड़ी बेटी ने भी साथ जाने की जिद की। वह बेटी को अपने साथ फैक्ट्री ले गया। जहां उसे एक केबिन में बैठाकर वह काम करने लगा। काम करने के दौरान वह बेटी को बार-बर केबिन में देखने व कुछ खाने-पीने के लिए पूछने आ रहा था।

इसी बीच उसका सहकर्मी 25 वर्षीय राकेश भी केबिन में चला गया। जोकि उसकी बेटी को बदनीयती से टच करने लगा। उसे दो बाद देख भी लिया था कि वह बेटी का हाथ पकड़ रहा है। कुछ देर बाद फिर से देखा तो आरोपी बच्ची की पहनी हुई पेंट को उतार कर उसके निजी अंगों से छेड़छाड़ कर रहा था। जिसके बाद उसे तुरंत मौके पर पकड़ा गया और पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने मंगलवार की रात पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top