HimachalPradesh

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने पनोग में विद्युत उपमंडल भवन का किया लोकार्पण

,हर्षवर्धन चौहान ने पनोग में  25 लाख   से निर्मित विद्युत उपमंडल भवन का किया लोकार्पण

नाहन, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने अपने तीन दिवसीय सिरमौर प्रवास कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को शिलाई विधानसभा क्षेत्र की पनोग पंचायत में 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित विद्युत उपमंडल भवन का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर पनोग पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ मंत्री का भव्य स्वागत किया। जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने बताया कि इस विद्युत उपमंडल कार्यालय से शिलाई विधानसभा के लाधी क्षेत्र सहित कुल 20 पंचायतों के लगभग 7,000 बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि पनोग में स्थापित 33 केवीए सब स्टेशन कांग्रेस सरकार की देन है, जो वर्तमान में सुचारू रूप से कार्य कर रहा है। इस सब स्टेशन के बनने से लाधी व हरिपुरधार क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या का स्थायी समाधान हुआ है।

हर्षवर्धन चौहान ने जानकारी दी कि प्रदेश सरकार द्वारा आरबीएस स्कीम के तहत जिला सिरमौर के लिए लगभग 155 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस योजना का उद्देश्य बिजली से वंचित क्षेत्रों तक पहुंच बनाना और कम वोल्टेज की समस्या को दूर करना है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत शिलाई विधानसभा क्षेत्र में लगभग 175 नए ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे, जिनसे पांवटा साहिब और राजगढ़ के कुछ क्षेत्रों को भी लाभ मिलेगा।

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top