Haryana

झज्जर : औद्योगिक नीति के तहत जिले में उद्योग हों स्थापितः डीसी

डीएलसीसी झज्जर की बैठक में अधिकारियों के साथ चर्चा करते  डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

झज्जर, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुक्रवार को उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्लीयरेंस कमेटी (डीएलसीसी) की बैठक हुई। शुक्रवार को हुई बैठक में निवेशकों के विभिन्न औद्योगिक और व्यावसायिक परियोजना प्रस्तावों पर उदारता के साथ विचार-विमर्श किया गया। डीसी ने कहा हरियाणा सरकार ने प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उद्यमी फ्रेंडली इज ऑफ डूइंग बिजनेस की नीति बनाकर लागू की है। जिला प्रशासन सरकार की नीति के तहत जिले में उद्योगों की स्थापना के लिए उद्यमियों को हर संभव सहयोग देने को तैयार है। डीसी पाटिल ने कहा कि औद्योगिक निवेश से युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होते है वहीं विकास के लिए राज्य को धन प्राप्त होता है। झज्जर जिला देश की राजधानी से सटा हुआ है इसलिए यहां पर औद्योगिक निवेश की स्वाभाविक रूप से संभावनाएं ज्यादा हैं। बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई व औद्योगिक नीति के तहत तय मानदंडों के अनुरूप एजेडों को मंजूरी दी गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न विभागों द्वारा संबंधित प्रक्रियाएं पारदर्शी और समयबद्ध होनी चाहिए, ताकि जिले में अधिक से अधिक उद्योग स्थापित हों और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें। उन्होंने कहा कि डीएलसीसी जैसी बैठक ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ की दिशा में अहम भूमिका निभा रही हैं। बैठक में जिला उद्योग केंद्र, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर परिषद, बिजली विभाग, अग्निशमन सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में अपने प्रस्तावों पर प्रस्तुति और विभागों से संबंधित आवश्यक क्लीयरेंस को लेकर विस्तार से चर्चा की।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top