पुरूलिया, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जहां पूरे देश में आजादी का जश्न मनाया जा रहा था, वहीं पुरुलिया में जिले के उद्योगपति दीनेश अग्रवाल ने जिला दंडाधिकारी (डीएम) कार्यालय परिसर में आत्महत्या का प्रयास किया।
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह स्वतंत्रता दिवस के सरकारी समारोह के दौरान दीनेश अग्रवाल अचानक डीएम कार्यालय पहुंचे और ब्लेड से अपने शरीर को घायल कर लिया। घटना से परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें काबू में कर अस्पताल भिजवाया। इलाज के बाद भी वे रक्तरंजित हालत में दोबारा डीएम कार्यालय पहुंचे और न्याय की मांग की।
दीनेश अग्रवाल का आरोप है कि जिला भू एवं भूमि सुधार विभाग के भ्रष्टाचार के कारण उनकी जमीन को अवैध रूप से ‘वेस्टेड लैंड’ के रूप में दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में उन्होंने कई बार डीएम कार्यालय से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि मजबूर होकर उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के दिन खून बहाकर अपना विरोध दर्ज कराया।
हाल ही में जिले में आदिवासी विकास विभाग द्वारा बिना अनुमति ओरांग जनजाति की लगभग 90 डेसिमल जमीन एक प्रमोटर को देने का मामला सामने आया था, जिसमें भू-विभाग के कुछ कर्मचारियों की संलिप्तता पाई गई। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था, बावजूद इसके, मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देशों का पालन यहां होता नहीं दिख रहा है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और डीएम कार्यालय की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
