Maharashtra

बोईसर में औद्योगिक हादसा, दो कर्मचारी झुलसे

मुंबई, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

पालघर की बोईसर एमआईडीसी स्थित रेमी ग्रुप ऑफ कंपनी में मंगलवार दोपहर एसी सर्विसिंग के दौरान विस्फोट हो गया, जिसमें दो कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे में अतीक खान और वसीम सलमानी करीब 45 से 50 प्रतिशत तक जल गए हैं। जानकारी के अनुसार, कंपनी ने एडवांस कूलिंग बोईसर एजेंसी को वार्षिक सर्विसिंग का ठेका दिया था। कार्य के दौरान गैस अधिक भर जाने से कंप्रेसर फट गया।हादसे के बाद दोनों कर्मचारियों को तुरंत बोईसर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें आगे के इलाज के लिए मुंबई भेजा गया।” प्रारंभिक जांच में प्रशिक्षण की कमी और एजेंसी की लापरवाही सामने आई है। पुलिस जांच में जुटी है।

(Udaipur Kiran) / जे सिंह

Most Popular

To Top