
मंडी, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । एपीएमसी अध्यक्ष संजीव गुलेरिया ने कहा कि बल्ह के जरल में सब्जी मंडी के लिए भूमि अलाट हो गई है। जिसके बाद सब्जीमंडी का विधिवत रूप से शिलान्यास किया जाएगा। इसके अलावा बल्ह में किसानों की सुविधा के लिए 30 करोड़ की कोल्ड स्टोर, शापिंग कॉंप्लेक्स और पैट्रोल पंप लगाया जाएगा। संजीव गुलेरिया ने बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी पर आरोप लगाया कि वे झूठ की राजनीति कर रहे हैं।
मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए संजीव गुलेरिया ने कहा कि पूर्व सरकार के जाते-जाते इंद्र सिंह गांधी ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बिना किसी जमीन के बिना बजट के ही बल्ह के जरल में सब्जी मंडी का शिलान्यास करवा दिया। उन्होंने कहा कि इंद्र सिंह गांधी दो बार विधायक रहे हैं, लेकिन लोगों में भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बल्ह के विकास में कांग्रेस सरकार और प्रकाश चौधरी का योगदान है। लेकिन इंद्र सिंह गांधी बड़ी-बड़ी डींगें हांक रहे हैं। आपदा के समय वे कह रहे थे की लेदा में डंगा ढह गया, एपीएमसी अध्यक्ष उसे बनवा नहीं रहा है। रिवालसर अस्पताल भवन का शुभारंभ नहीं करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के लिए बिजली आपूर्ति को ट्रांसफार्मर न होने की वजह से देरी हो रही थी। अब ट्रांसफार्मर भी लग गया है और अस्पताल भवन का शुभारंभ भी हो गया है।
संजीव गुलेरिया ने कहा कि बल्ह कांग्रेस में किसी तरह की गुटबाजी नहीं है। हाल ही में बल्ह के पूर्व कांग्रेस नेता युद्धवीर बैंस द्वारा लगाए गए आरोपों बारे पूछे गए सवाल के जवाब में संजीव गुलेरिया ने कहा कि उनके खिलाफ वे मानहानि का केस करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने आरोपों को साबित करना होगा, अन्यथा नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहें।इस अवसर पर मंडी शहरी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल सेन, पार्षद योगराज योगा, प्रदीप शर्मा,नप नेरचौक के मनोनीत पाषर्द राधेश्याम मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
