HEADLINES

मध्य प्रदेश के इंदौर प्राणी संग्रहालय को मिले आठ नए एग्जॉटिक एनिमल

इंदौर जू को मिले आठ नए एग्ज़ॉटिक एनिमल

– शिमोगा जू से आए बायसन और शुतुरमुर्ग के जोड़े, इंदौर जू ने जिराफ़ प्राप्त करने की पात्रता भी हासिल की

इंदौर, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में स्थित प्राणी संग्रहालय (जू) को एक बार फिर एग्जॉटिक एनिमल का तोहफा मिला है। टाइगर ब्रीडिंग एवं एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इंदौर जू को शिमोगा जू से रुद्र, तुलसी, कल्कि और ताप्ती नाम के चार बायसन (जिन्हें सामान्य भाषा में जंगली भैंस भी कहा जाता है) प्राप्त हुए हैं। इसके बदले इंदौर ने शिमोगा जू को एक टाइगर दिया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने रविवार को इंदौर प्राणी संग्रहालय में शामिल हुए वन्य प्राणियों का प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के साथ अवलोकन किया।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि बायसन के साथ ही इंदौर को शुतुरमुर्ग के दो जोड़े भी मिले हैं। कुल मिलाकर इस बार आठ एग्ज़ॉटिक एनिमल इंदौर जू के परिवार में जुड़े हैं। यह न केवल इंदौर शहर के लिए बल्कि यहां आने वाले दर्शकों के लिए भी बड़ी खुशखबरी है।

महापौर भार्गव ने कहा कि विशेष बात यह है कि इंदौर जू में पहले आए ज़ेब्रा की देखरेख उत्कृष्ट स्तर पर हुई। ज़ेब्रा ने यहां सफलतापूर्वक प्रजनन भी किया है। अब ज़ेब्रा ब्रेडिंग के बाद अब इंदौर जू जिराफ़ प्राप्त करने की पात्रता हासिल कर चुका है। महापौर और ज़ू टीम के सदस्यों ने बायसन के आगमन पर उनका स्वागत किया। इस मौके पर कहा गया कि आने वाले समय में इंदौर जू को एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है, यहाँ जल्द ही सेंट्रल इंडिया का सबसे आकर्षक एक्वेरियम स्थापित किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top