Madhya Pradesh

इंदौरः विजयवर्गीय आज करेंगे करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

कैलाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो)

इन्दौर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज (रविवार को) इंदौर में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। इस दौरान इंदौर को स्वच्छता का सिरमौर बनाने पर वार्ड के सफाई मित्रों का सम्मान भी किया जाएगा।

जनसम्पर्क अधिकारी महिपाल अजय ने बताया कि मंत्री विजयवर्गीय आज स्व. गोपाल मालू उद्यान शिक्षक नगर इंदौर में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक के वार्ड क्रमांक 4 मे 6 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण करेंगे। साथ ही 2.5 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के झूले-चकरी और ओपन जिम का सामान विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक के उद्यानों को वितरित करेंगे। स्व. गोपाल मालू उद्यान का उद्घाटन करने के साथ ही वे पौधारोपण भी करेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top